pic

हादसा : स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पहिया पेट पर से निकला मौत

हादसा : स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पहिया पेट पर से निकला मौत

हरदा। रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है मंगलवार देर रात नर्मदापुरम- खंडवा स्टेट हाईवे पर कड़ोला बस स्टैंड पर एक तेज रफ्तार राखड़ से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक करीब 10 फीट दूर जा गिरी। ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक उसके पैर, पेट के ऊपर से निकल गया। घटना के बाद लोगों की मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई थी, लोगों में तेज रफ्तार ट्रक को लेकर काफी रोष था।

मृतक मूलरुप से कुकड़ापानी का रहने वाला था। वह रान्याखेड़ी में एक किसान के खेत में मजदूरी करता था।पुलिस ने बताया कि सिराली थाना क्षेत्र के कुकड़ापानी निवासी राजेश (50) पिता चिरोंजी लाल रान्याखेड़ी के किसान के खेत में काम करता था। वह बाइक से मसनगांव की ओर आ रहा था। उसके कड़ोला मोड़ पर मुड़ते ही खंडवा की तरफ से आ रहे राखड़ से भरे ट्रक क्रमांक पीबी 11 डीपी 6113 ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह सड़क पर दूर जा गिरा। तेज रफ्तार ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इधर, बुधवार सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।IMG 20250226 WA0422

Scroll to Top