हरदा । भगवान मनकामेश्वर भोलेनाथ कावड़ यात्रा का आज सावन माह के तीसरे सोमवार पर ग्राम गोंदागांव कलां में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुबह 6 बजे प्रारंभ किया गया जो लगातार चौथा वर्ष है। कावड़ यात्रा छीपानेर निंबार्क आश्रम मां नर्मदा के उदगम स्थल से प्रारंभ होकर तजपुरा, करताना, नौसरपुरा होते हुए कावड़ पर जल भरकर ग्राम के सभी भक्त जन पैदल निकले और बहुत तेज बारिश में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कावड़ यात्रा में शामिल सभी भोलेनाथ के भक्तो का ग्राम तजपुरा में केला और चाय से अभिनंदन किया गया उसके बाद में खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सभी श्रद्धालुओं को फलियार कराया गया और वहां से डीजे और बाजे गाजे के साथ शिव भक्ति में लीन हो कर सभी काबड़ियों ने बम बम भोले के जय कारे के साथ में ग्राम गोंदा गांव कला के भोले नाथ के मनकामेश्वर मंदिर में जल चढ़ाकर आरती की और प्रसाद वितरण किया गया ।
ग्राम के सभी मंदिर और उदगम स्थल पर सभी कावड़ भक्तों द्वारा जल चढ़ाकर सभी ग्राम वासियों के सुखमय जीवन यापन करने की मनोकामना की गई सुखमय जीवन यापन करने की मनोकामना की गई।













