हरदा। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के शिरोमणि संरक्षक एवं पूर्व गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर वैश्य महासम्मेलन द्वारा सेवा दिवस मनाते हुए जिला मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम पहुंच कर फल वितरण कर पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि 24 जून को प्रदेश भर में वैश्य महासम्मेलन हमारे शिरोमणि संरक्षक उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन उत्साह के साथ सेवा दिवस के रूप में मनाते है । इसी कड़ी में मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे वृद्धाश्रम में जिला युवा इकाई एवं वैश्य महासम्मेलन के साथियों द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को फल वितरण किया गया एवं बुजुर्गों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को पूछा । फल वितरण कार्यक्रम के पश्चात पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक नेमा, शुभम बंसल, अजय अग्रवाल, रचित जैन, विवेक जैन, अभय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।