InCollage 20251023 215033907

अधेड़ आदमी ने पांच बर्ष की वच्ची को दुकान पर अकेला देखकर की छेड़छाड़, CCTV देखकर पिता ने करवाई शिकायत दर्ज, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

हरदा। दुकान पर बैठी 5 साल की छोटी बच्ची को रोता हुआ देखकर पिता ने जब CCTV देखा तो दंग रह गया एक अधेड़ आदमी ने बच्ची को अकेला देखकर छेड़छाड़ की । पिता द्वारा महिला थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की जिसपर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को धरदबोचा ।

मामला खिरकिया तहसील के ग्राम मोरगड़ी का है जहां पांच साल की बालिका के साथ 55 वर्षीय युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना की गई है। जिसको लेकर परिजनों द्वारा स्थानीय महिला थाने में शिकायत दर्ज की गई है शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

जानकारी देते हुए उसके पिता ने बताया कि दुकान पर बच्ची उनकी खेल रही थी इसी दौरान रामदीन को अपने दुकान पर आकर बच्ची के साथ छेड़खानी की उपरोक्त घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। आरोपी के जाने के बाद जब बच्ची रो रही थी उसके पिता ने सीसीटीवी फुटेज में सारा घटनाक्रम देखा और तुरंत इसकी शिकायत महिला थाने में कार्यवाई पुलिस द्वारा की गई।

Scroll to Top