हरदा। पुलिस पर पक्षपात करने ओर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रही करणी सेना के जिलाध्यक्ष सहित युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिसिया कार्रवाई ओर बर्ताव को लेकर नगर में आक्रोश का माहौल बना रहा है । पुलिसिया कार्रवाई से झुब्ध गिरफ्तारी के बाद पुलिस की गाड़ी में बैठे हुए करनी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत ने करताना सब इंस्पेक्टर अनिल गुर्जर को चेतावनी दी। वह यह कहते हुए दिखाई दिए “वर्दी उतार के आ जाना… ठाकुर हूं डरूंगा नहीं।” वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी प्रदर्शन से अपना आपा खोकर गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए नजर आये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला यह है कि इंदौर के एक हीरा व्यापारी ने हरदा के व्यक्ति को नकली हीरा 22 लाख में बेचने ओर शिकायत पर पुलिस की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही का है। जब हरदा के इस फरियादी ने पुलिस से गुहार लगाई तो पुलिस ने इंदौर के उस हीरा व्यावसाई को पकड़कर ले आई और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही भी तत्काल आनन-फानन में कर दी।
इस संपूर्ण मामले में सब कुछ सही दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अपना काम किया। आरोपी को पकड़ा और उस पर मामला कायम कर जेल भेज दिया, लेकिन इस सारी कार्यवाही में दूसरा पक्ष उस फरियादी का है, जिसने 22 लाख का हीरा खरीदा था, लेकिन उसके हाथ में न तो नकली हीरा लगा और न ही उसे कुछ भी पुलिस ने नगद राशि उस हीरा व्यावसायी से दिलवाई। जब यही बात उसने अपने करणी सैनिक साथियों के साथ थाने जाकर पूछी कि आपने उस आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके द्वारा जो धोखाधड़ी की गई है, उस राशि को जब्त क्यों नहीं किया? आपने उस हीरा व्यावसायी को रिमांड पर लेकर यह जानने का प्रयास क्यों नहीं किया कि उसने अपने इस व्यापार में कितने लोगों को नकली हीरा बेचकर धोखाधड़ी की है। यह सवाल पूछना इन करणी सैनिको को भारी पड़ गया। इसी कार्रवाई के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर पहुंचकर पुलिस पर पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि मामला लाठीचार्ज तक पहुँच गया। एएसपी RD प्रजापति ने कहा कि पुलिस के कार्य में बाधा डाल रहे थे समझाने पर भी नहीं माने।
करणी सेना ने पुलिस पर ₹2 लाख रुपये लेने का गंभीर आरोप लगाया, इससे बौखला कर कुछ पुलिसकर्मी भी अपशब्दों पर उतार आये तनातनी इतनी बड़ि कि पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर जमकर लाठीचार्ज कर दिया । पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत सहित उनके 5 साथियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई, क्योंकि प्रदर्शन से न्यायालय कार्यवाही और थाने का कामकाज बाधित हो रहा था। घटनाक्रम के बाद जिले में करणी सेना द्वारा सिटी कोतवाली पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, बायपास चौराहे से सिटी कोतवाली तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई से जिले भर के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है ।













