IMG 20250227 075120

महाशिवरात्रि  : भगवान तिलभांडेश्वर का 9 लाख रूपये के नोटों से किया आकर्षक श्रृंगार

हरदा/सिराली । जिले की सिराली में स्थित प्राचीन तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर भगवान तिलभांडेश्वर का नोटों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। तिलभांडेश्वर मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि भगवान का 9 लाख के नोटों से विशेष श्रृंगार किया गया था । इसमें 20 के नोटों की 50 गड्डियां, 50 के नोटों की 108 और 100 के नोटों की 26 गड्डियां चारों ओर बिछाई गई। वहीं चांदी के कुंडल व मुखौटा पहनाया गया। चारो ओर फूल और गेहूं की बालियां बिछाई गईं। श्रृंगार करने में करीब 2 घंटे का समय लगा है।IMG 20250226 WA0422

मालूम हो कि मंदिर में स्थित शिवलिंग का आकार हर साल तिल के बराबर बढ़ने के कारण तिलभांडेश्वर महादेव कहते हैं। वहीं मंदिर में हर दिन विशेष श्रृंगार होता है। Maha Shivratri9734144

Scroll to Top