हरदा। शहर में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेडिया खुद अपने सामने जांच करवा रही है जिससे जनता को उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाली सड़कें मिले ओर आवागमन में सुविधा हो। नगर पालिका्अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडिया ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हम लगातार विकास कार्यो को गति प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में आवागमन हेतु नागरिकों को बेहतर सुविधा मिले इस हेतु कायाकल्प योजना अंतर्गत आठ सड़कों पर एक करोड़ 65 लाख की लागत से डामीकरण हुआ । हरदा नगर में विभिन्न कॉलोनियों एवं निर्मित सड़कों का निरीक्षण किया गया ओर समक्ष में जांच करवाकर गुणवत्ता जांची।
नपा अध्यक्ष ने कहा कि निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को एवं निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हमारा लक्ष्य है कि जनसामान्य को बेहतर, सुरक्षित एवं सुलभ यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, जिससे उनकी दैनिक आवाजाही सुगम हो सके। इसी उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा सड़कों के निर्माण और अन्य विकास कार्यों को गति दी जा रही है। यह पहल शहर के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के साथ-साथ नागरिकों के जीवन स्तर को भी उन्नत बनाएगी।