भोपाल । सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सारंग अपने प्रवास के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, हरदा में आयोजित ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी ₹25 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट भी करेंगे।