हरदा । जिला मुख्यालय के समीप के ग्राम नीमगांव के उन्नत कृषक व भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश गोदारा के पुत्र अर्पण गोदारा ने हाल ही में केट (CAT) 2024 का एग्जाम दिया जिसमे अर्पण को सफलता हासिल हुईं। वहीं अर्पण ने 98.73 प्रतिशत अंक अर्जित कर आई आई एम (IIM) कॉलेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जानकारी के अनुसार अर्पण ने इंजिनियरिंग की जॉब करते हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का एग्जाम दिया था जिसका रिजल्ट हाल ही में आया है इस एग्जाम में अर्पण गोदारा को जबरदस्त सफलता हासिल हुई है। अर्पण ने 98.73 परसेंट बनाकर अपना लोहा मनवाया है ।
अर्पण गोदारा के पिता राजेश गोदारा ने बताया की अर्पण पढ़ाई में बेहद होशियार है और बचपन से उसकी लगन को देखते हुए प्रारम्भिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए उसे बाहर भेजा आज उसकी इस उपलब्धि के बाद उसे केरल, इंदौर, अमृतसर, काशीपुर जैसे सुप्रसिद्ध आई आई एम कॉलेज से इंटरव्यू कॉल व मेसेज आ रहे है । अर्पण गोदारा की इस उपलब्धि पर परिवार सहित राजनैतिक लोगो के साथ शुभचिंतकों ने शुभकामनाऐं प्रेषित की है वहीं अर्पण की इस उपलब्धि पर बिश्नोई समाज के परिजनों ने बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।