IMG 20250623 WA0203

नगर पालिका में परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न, भारतीय मजदूर संघ ने रखें कर्मचारीयों के मुद्दे

हरदा । नगर पालिका हरदा में परामर्शदात्री समिति की बैठक कल संपन्न हुई । बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कार्यालय अधीक्षक, नगर पालिका शाखाओं के प्रभारी एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्यों के साथ मुख्य बिंदुओं पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सहमती देते हुए, शीघ्रता से पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।

उक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के संभाग प्रभारी जितेन्द्र सोनी एवं जिलाध्यक्ष मुकेश धामन्दे ने बताया कि इस बैठक में कर्मचारी हित के 7 प्रस्तावो पर सहमति बनी है जिसमें मुख्य रूप से प्रस्ताव  नियमित, विनियमित एवंम दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की 10 तारीख के पूर्व किया जाए। समस्त प्रकार के कर्मचारियों का दस लाख रुपये का दुर्घटना समूह बीमा नगर पालिका के व्य्य से कराया जाए । नगर पालिका में सभी वाहन चालकों को गणवेश दी जाए । समस्त सफाई कर्मचारियों एवं फिल्ड मे लगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बारिश में रेन कोट एवंम सफाई या काम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाली सामग्री उपलब्ध कराई जाए। शेष बचे पात्र कर्मचारियों को अकुशल श्रेणी से कुशल श्रेणी में शीघ्र किया जाए । वर्ष 2023 का चार माह का एवंम वर्ष 2024-2025 का दस माह के एरियर भुगतान शीघ्र किया जाए । मध्य-प्रदेश शासन के केबिनेट फैसले अनुसार,विभागीय डी पी सी बुलाकर कर्मचारियों की पदोन्नती की जाए है।

बैठक में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जितेन्द्र सोनी, जिलाध्यक्ष मुकेश धामन्दे, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार सोलंकी, मुकेश निकुम, भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिला महामंत्री शिवम कंडारे विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

Scroll to Top