हादसा : मकान की छत पर पुताई करने के दौरान 11 केबी लाइन से टकराया युवक हुई मौत

1000137392


हरदा । जिले के हंडिया गांव में शनिवार दोपहर एक युवक 11 केबी लाइन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रह्लाद सिंह खत्री के मकान में पुताई का काम गांव का एक युवक दीपक पिता देवीसिंह भिलाला उम्र 25 साल कर रहा था। पुताई के दौरान छत के  ऊपर 11 केबी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मकान मालिक ने हड़िया पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और घटना स्थल का पंचनामा बनाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए हरदा जिला अस्पताल भिजवाया है। । इधर घटना के बाद परिवार के लोगों का और मोहल्ले में मातम छा गया। मृतक युवक तीन भाई थे। ये सबसे छोटा था।

1000002780

Scroll to Top