IMG 20250606 WA0322

एक व्यक्ति एक पौधा लक्ष्य लेकर हरदा जिले मैं पौधारोपण किया जाएगा – जैसानी

हरदा। महात्मा गाँधी स्कूल स्थिति हैंडबॉल ग्राउंड पर जमना जैसानी फाउंडेशन एवं हैंडबॉल संघ हरदा के सहयोग से पौधा रोपण किया गया । जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने कहा कि पौधा रोपण की मुहिम एक व्यक्ति एक पौधा साल भर जारी रहेगा , हम चाहते है कि हरदा आने वाले समय मै सबसे ज्यादा पेड़ वाला शहर मैं शामिल हो। फाउंडेशन के सदस्य बंटी गुहा ने कहा कि हम सालों से पौधारोपण करते आए है और आज खिलाड़ी स्पोर्ट्समैन का साथ मिला है तो आगे भी पौधारोपण जारी रहेगा।

इस अवसर पर हैंडबॉल NIS कोच विकाश पांडे हैंडबॉल नेशनल खिलाडी प्रतीक शर्मा, छोटू शुक्ल,हिमांशु धुर्वे, गौतम विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, योगेश बामने, शुभ सराठे, भावेश केवट, अनुराग रामकुचे, नेशनल खिलाडी अंकिता धुर्वे, मनीषा धुर्वे,श्रेयांश जैसानी आदि उपस्थित रहे

Scroll to Top