प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपना कर नपा अध्यक्ष ओर पार्षद ने पथ विक्रेताओं से की खरीददारी, मध्यप्रदेश सरकार ने भी दिवाली के दौरान पथ विक्रेताओं को किया कर मुक्त

1000147366

टिमरनी । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपनाते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने आज टिमरनी नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज तथा पार्षद सुनील दुबे ने नगर के नेहरू पार्क स्थित बाजार पहुंचकर पथ विक्रेता स्थानीय भाई-बहनों द्वारा बनाए गए उत्पादकों को खरीदा। इस दौरान पथ विक्रेताओं द्वारा रात्रि समय में प्रकाश व्यवस्था को ओर बढ़ाने का अनुरोध किया गया। जिस पर नपा अध्यक्ष श्री भारद्वाज ने दुकानदारों की व्यवस्था हेतु आज ही नगर परिषद कर्मचारियों को इस क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप दिवाली उत्सव के दौरान टिमरनी नगर के पथ विक्रेताओं से नगर परिषद द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं लिया जाएगा। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज ने अपील की है कि इस दीपावली अपने घरों में मिट्टी के दियो से रोशनी बिखेरे और कारीगरो की मेहनत का सम्मान करें। इस दीपावली अपने निकटतम दुकानों पर स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर स्थानीय विक्रेताओं की अपार खुशियों का हिस्सा बने।

1000145291

1000147370

हैलो दोस्तों, में राजीव जैन आपकी अपनी न्यूज वेबसाईट और एप लोकमत चक्र में आपका स्वागत करता हूँ। मैं और मेरी टीम आपको रोजाना आपके आस पास की खबरों से अवगत रखने की कोसिस करता हूँ। आप लोकमत चक्र को गूगल न्यूज पर भी फॉलो कर सकते है।

Previous post

अवैध मादक पदार्थ के मामले में हरदा पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, नशे के सौदागर दो बदमाशों को 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा के साथ धर दबोचा…

Next post

गोवर्धन पूजन कार्यक्रम 2 नवम्बर को दयोदय गौशाला में होगा

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .