IMG 20250401 WA0296

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रावास अधीक्षक की तानाशाही के खिलाफ दिया ज्ञापन

टिमरनीअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिमरनी इकाई हर्षित राजपूत ने बताया कि टिमरनी छात्रावास के अधीक्षक के द्वारा प्रतिदिन बच्चो को प्रताड़ित किया जा रहा है, जब इसकी जानकारी छात्रवास के छात्रों द्वारा विद्यार्थी परिषद को दी गई उसके बाद भी बच्चों को भविष्य खराब कर दूंगा ,देख लूंगा तुमको तो, अशब्द का प्रयोग लगातार किया जा रहा इससे पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से sdm साहब को निवेदन किया था कि आप जांच कर उचित कार्यवाही करे किंतु परिणाम शून्य रहा ।

आज दिवस को छात्रावास के सारे छात्र अभाविप के साथ sdm कार्यालय पहुंचे प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सुधन मानकर,पंकज तिवारी, अमित पालवे रोहित गौर,हर्षित राजपूत अरविंद गुर्जर व छात्रावास के लगभग 4 दर्जन छात्र उपस्थित रहे।

Scroll to Top