हरदा । आज मंगलवार को हरदा कलेक्ट्रेट में नवागत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2016 बैच के अधिकारी सिद्धार्थ जैन इससे पूर्व अपर कलेक्टर भोपाल के पद पर पदस्थ थे। नवागत कलेक्टर श्री जैन ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा की जनहित के कार्यों में किसी भी कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कर्मचारी आम जनता के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें ।
पदभार ग्रहण अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय एवं सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया व टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले ने नवागत कलेक्टर श्री जैन का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।