हरदा । हरदा जिले में आर्थिक अपराध शाखा भोपाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट बाबू को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, EOW ने हरदा जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के बाबू सज्जन सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बाबू ने बस का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसी के चलते 20 हजार की घूस लेते हुए EOW ने बाबू को पकड़ा। वहीं मामले में EOW की 6 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि, आरोपी बाबू ने वाहन की फिटनेस रिपोर्ट को बिना चेक किए पास करने के लिए 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी। EOW की टीम फिलहाल आरोपी से पूछताछ में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, सज्जन सिंह एक साल पहले ही हरदा आरटीओ कार्यालय में पदस्थ हुए थे और उन पर पहले से ही रिश्वतखोरी के आरोप लग रहे थे। उन पर यह भी आरोप लग रहे थे की रेत के डंपरों से नियमित रूप से पैसे लिए जा रहे थे। शिकायतकर्ता द्वारा ईओडब्ल्यू को सूचित किए जाने के बाद टीम ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवहन संबंधी कार्य के एवज में आरोपी बाबू ने ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने ट्रैप प्लान किया और तय समय पर जैसे ही सज्जन सिंह ने रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। समाचार लगातार अपडेट किया जा रहा है. …