IMG 20250614 093458

मूंग उपज समर्थन मूल्य खरीदी की घोषणा पर किसानों ने पूर्व मंत्री कमल पटेल का सम्मान कर किया आभार व्यक्त 

हरदा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ट्वीट कर समर्थन मूल्य पर मूंग उपज खरीदी की घोषणा पर किसानों में उत्साह का माहौल है । हरदा के किसानों ने मूंग खरीदी की खुशी को लेकर पूर्व मंत्री कमल पटेल को धन्यवाद देकर मूंग भेंट की ओर खुशी में ढोल नगाड़े पटाखे मिठाई बांटकर खुशी मनाई गयी ।

इस दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों की समृद्धि और खुशहाली हेतु संकल्पबद्ध है। किसानों के हित में भाजपा सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। किसानों के द्वारा मूंग उपज समर्थन मूल्य खरीदी को लेकर मैंने मुख्यमंत्री श्री यादव को पत्र लिखकर अवगत कराया जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर घोषणा की गई ।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसान हित में प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए 19 जून से पंजीयन प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। इस सौगात हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल का आत्मीय आभार एवं समस्त किसान साथियों को बहुत बधाई।

Scroll to Top