पुलिस ने आज भी किया एक जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार

पुलिस ने आज भी किया एक जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार…

IMG 20211007 WA0085


लोकमतचक्र. कॉम।

टिमरनी : पुलिस ने आज फिर एक जिलाबदर बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कि है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह वर्धमान , एसडीओपी टिमरनी सोनम झरवडे के निर्देशन में थाना टिमरनी के गुंडा बदमाश एवं जिला बदर राहुल नायर पिता चंपालाल नायर उम्र 25 साल निवासी  वार्ड क्र. 9 कुम्हार मोहल्ला टिमरनी थाना टिमरनी को डीएसपी श्री रवि शर्मा थाना प्रभारी टिमरनी के मार्गदर्शन में थाना टीम द्वारा जिला दंडाधिकारी महोदय हरदा के जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर शिव मंदिर गंजाल गेट पास ग्राम छिदगांव मेल पास से मुखबिर की सूचना पर थाना का बदमाश गुंडा जिला बदर  को पकड़ा गया व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5/ 14 के तहत कार्रवाई की गई  l 

आरोपी राहुल नायर पिता चंपालाल नायर 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र.09 टिमरनी  का जो कि श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय हरदा के आदेश  दिनांक 1 अप्रैल  2021 को 1 वर्ष के लिए हरदा एवं समीपवर्ती जिला  होशंगाबाद ,खंडवा ,बेतूल ,देवास, सीहोर की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक  07.10.21  को बड़ी नहर पोखरनी के पास से पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय हरदा के आदेश का उल्लंघन किए जाने पर  थाना टिमरनी में अपराध क्रमांक 705/2021 धारा 5/14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय टिमरनी पेश किया जावेगा आरोपी द्वारा लगातार जन शांति को भंग करने एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्तता की सूचना मिल रही थी । उपरोक्त कार्रवाही में थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक रवि शर्मा ,  उप निरीक्षक मदन पवार सहायक उपनिरीक्षक अनुज बघेल  आरक्षक आरक्षक महेश , सैनिक मांगीलाल सोनी प्रधान आरक्षक अतुल तोमर की भूमिका रही l

Scroll to Top