वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की बैठक रहटगांव के ग्राम बांसपनी में सम्पन्न हुई

वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की बैठक रहटगांव के ग्राम बांसपनी में सम्पन्न हुई

IMG 20231225 WA0056


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ (संबद्धता भारतीय मजदूर संघ) कि बैठक आज हरदा जिले कि तहसील रहटगांव के ग्राम -बांसपनी गांव मे सम्पन्न हुई। बैठक में अयोध्या में बने भव्य भगवान श्री राम के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर गांव में निमंत्रण देकर सभी गांवों में दिनांक 22जनवरी को धुम धाम से मनाने को वताया गया ।बैठक में  मुख्य अतिथि संगठन मंत्री जितेंद्र  गुर्जर एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह आनंद मजमुदार, रघुनंदन रघुवंशी प्रदेश कोषाध्यक्ष अ/ वा/संघ एवं भागीरथ भाटी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गणेश मर्सकोले जिला अध्यक्ष महामंत्री हीरामन पर्ते सुखलाल जिला सचिव एवं सभी वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर  संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

IMG 20231225 WA0009

Scroll to Top