महापौर, नपा व नपं अध्यक्ष, पार्षदों के पारिश्रमिक और भत्ते बढ़े, किसे कितना हुआ फ़ायदा, खुद पढ़ें आदेश….

महापौर, नपा व नपं अध्यक्ष, पार्षदों के पारिश्रमिक और भत्ते बढ़े, किसे कितना हुआ फ़ायदा, खुद पढ़ें आदेश….

भोपाल । नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा बैठकों के लिये दैनिक भत्ता में वृद्धि का आदेश नगरीय विकास और आवास विभाग ने जारी कर दिया गया है। यह आदेश अप्रैल माह से ही लागू हो गया है। मई माह में बढ़ी हुई दर से पारिश्रमिक और दैनिक भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पारिश्रमिक तथा भत्तों को दोगुना करने की घोषणा की गई थी। 
AVvXsEjzqK0TupkYkFGt8ZmLAdW QHdcNXNVE9ZShRj9lO6dlsN
नगरपालिक निगम के महापौर को अब प्रतिमाह 22 हजार रुपये पारिश्रमिक तथा 5 हजार रुपये सत्कार भत्ता मिलेगा। नगरपालिक निगम के अध्यक्ष (स्पीकर) को प्रतिमाह 18 हजार रुपये पारिश्रमिक तथा 2800 रुपये सत्कार भत्ता और पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए तथा पदेन को छोड़ कर) को प्रतिमाह 12 हजार रुपये पारिश्रमिक मिलेगा।
 निगम तथा उसकी समितियों की बैठक के लिये महापौर, अध्यक्ष, पार्षद तथा संबंधित वार्ड समिति की बैठक में भाग लेने के लिये महापौर द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किये गये सदस्य 450 रुपये प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता प्राप्त करने के हकदार होंगे, जो 1800 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा। 
AVvXsEjM0XiwmLLALCIFf0HBqFEzJ vXOzdpIeYnuHzf1gpPoSQI0mpkJ7FE4XSKbtlHoytY74tZnPinIT3tQF RoGbA0TgihFRwh7BicFLtmvr5bKKdo34MP8dtPlKlVcmTfATEJAIW88BT6EQbajOZAwc8ezzDAlJkनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को प्रतिमाह 6 हजार रुपये पारिश्रमिक तथा 3600 रुपये सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4800 रुपये पारिश्रमिक तथा 1600 रुपये सत्कार भत्ता और पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए तथा पदेन को छोड़ कर) प्रतिमाह 3600 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा। परिषद तथा उसकी समितियों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद तथा संबंधित वार्ड समिति की बैठकों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किये गये सदस्य को 390 रुपये प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो 750 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा। नगर परिषद के अध्यक्ष को प्रतिमाह 4 हजार 800 रुपये पारिश्रमिक तथा 2200 रुपये सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4200 रुपये पारिश्रमिक तथा 1600 रुपये सत्कार भत्ता और पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए तथा पदेन को छोड़ कर) प्रतिमाह 2800 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा।

परिषद तथा उसकी समितियों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद तथा संबंधित वार्ड समिति की बैठकों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किये गये सदस्य को 240 रुपये प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो 720 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा। 
Scroll to Top