नायब तहसीलदार संदीप गौर को कलेक्टर ने किया भिंड जिले के लिए भार मुक्त

नायब तहसीलदार संदीप गौर को कलेक्टर ने किया भिंड जिले के लिए भार मुक्त 

जनता में नायब तहसीलदार संदीप गौर की कार्यप्रणाली को लेकर था आक्रोश

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अपनी कार्यप्रणाली से चर्चा में रहने वाले हरदा जिले के टिमरनी अनुविभाग की तहसील रहटगांव में पदस्थ नायब तहसीलदार संदीप गौर का ट्रांसफर प्रशासनिक स्तर पर विगत माह हुआ था। रहटगांव तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार संदीप गौर को भिंड जिले के लिए आज कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता ने कार्यमुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर तहसीलदार विंकी सिंहमारे को प्रभार दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि नायब तहसीलदार संदीप गौर की कार्यप्रणाली से जनता में भारी आक्रोश था, उनके ऊपर तरह-तरह के आरोप भी लगाए गये थे। नायब तहसीलदार संदीप गौर को भिंड जिले के लिए भार मुक्त करने पर जनता ने कलेक्टर हरदा को धन्यवाद देते हुए खुशी का इजहार किया।

IMG 20211007 WA0082

Scroll to Top