अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने शिविर में कर्मचारियों की समस्याएं सुनी

अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने शिविर में कर्मचारियों की समस्याएं सुनी

FB IMG 1687020005234


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के लोक सेवकों की कार्य संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शनिवार को लोक सेवक समस्या निवारण शिविर टिमरनी में वन विभाग के सभागार में आयोजित किया गया।

शिविर में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं अपने स्तर पर हल न हो सके, उसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखवाए। शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी एल. एन. प्रजापति सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी व कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

1679231255 picsay

Scroll to Top