जमानत पर दो दिन पहले जेल से बाहर आए आदतन चोर ने मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरी का किया प्रयास, सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा

IMG 20240920 211959

हरदा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत रात्रि सिद्ध विनायक मंदिर में एक आदतन चोर ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन मोहल्ले के लोगो के द्वारा देखने पर वो दान पेटी छोड़कर भाग गया जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने सक्रियता से जांच कर आरोपी चोर को धर दबोचा । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धी विनायक गणेश मंदिर टांक चौराहा हरदा के पुजारी प्रमोद शुक्ला गत रात्रि मंदिर का गेट बंद करके अपने घर चले गये थे। रात्रि लगभग 03.00 बजे सिद्धी विनायक मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार टांक ने बताया कि सिद्धी विनायक गणेश मंदिर टांक चौराहा हरदा मे कोई आदमी ताला तोडकर घुसा है। मंदिर के अंदर से दान पेटी निकाला और लोगो द्वारा देखने पर दान पेटी छोडकर भाग गया है ।

1726326145 picsay

उक्त सूचना कोतवाली पुलिस के संज्ञान में आने पर रात्रि में लगे सभी गश्त पुलिस कर्मियो द्वारा वीडियो फुटेज में आये व्यक्ति की तलाश की गई और शीघ्र आरोपी को पुलिस हिरासत मे लिया गया। उक्त घटना में फरियादी जयदीप पिता रविशंकर पाण्डेय निवासी व्हीव्ही गिरी वार्ड हरदा की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली हरदा में अपराध क्रमांक 457/24 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।आरोपी रोहित पिता मोहनलाल धोबी निवासी संजय वार्ड हरदा का निवासी है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना कोतवाली में चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है। बताया जाता है की आरोपी दो दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।
आरोपी को पकड़ने में इस पुलिस टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका :
चोरी की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले. उनि अनिल गुर्जर, उनि सीताराम पटेल, सउनि संदीप कुशवाह र.के., प्रआर 259 कमलेश. आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत, सेनिक 139 सूरज पासी एवं सेनिक 110 अरविन्द दमाडे की भूमिका रही।
Scroll to Top