तवा डेम के अमृत तुल्य जल का पूजन किया किसानों ने

तवा डेम के अमृत तुल्य जल का पूजन किया किसानों ने

किसानों की समृद्धि के लिए विधि विधान से पूजन अर्चन कर नहर में छोड़ा पानी

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। आज शाम 5 बजे तवा डैम पहुंचकर विधि विधान से नहर, डेम एवं जल देवता का पूजन कर तवा बांयी तट नहर में हरदा एवं होशंगाबाद जिले की रवि सिंचाई हेतु प्रारंभिक तौर पर 200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसे मांग अनुसार धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। यह पानी आगामी 2 दिन बाद हरदा जिले की नहरों में दिखने लगेगा और जिले में सिंचाई कार्य प्रारंभ हो जाएगा। पिछले 22 वर्ष पूर्व से प्रतिवर्ष ग्राम बाजनिया में अजनई उपनहर की टू आर माईनर से प्रारंभ हुआ नहर पूजन कार्यक्रम आज की स्थिति में हरदा और होशंगाबाद जिले में सैकड़ों स्थानों पर प्रतिवर्ष किया जाने लगा है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाकर इस कार्यक्रम की महत्ता बढ़ती जा रही है। 

AVvXsEivl92W6G4JdRSr 0TZltKl M7gwGqxwwzFzubovu0axdPhcVf8U22Nq68ehAv7FPcleLsoctk

नहर पूजन कार्यक्रम यह उद्देश्य लेकर शुरू किया गया था कि आम जनता का भाव नहरों एवं जल के प्रति सम्मानजनक हो और जल की एक एक बूंद का उपयोग कर व्यर्थ बर्बाद होने वाले जल को बचाकर पेयजल एवं ग्रीष्म कालीन मूंग फसल के लिए भी उपयोग में लिया जाकर किसानों की उन्नति के नए द्वार खोले जा सके। नहर पूजन कार्यक्रम में ग्राम बाजनिया के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भूमि सुपोषण अभियान के प्रांतीय सह संयोजक धन्नालाल दोगने, भारतीय किसान संघ के संभागीय मंत्री विनोद पाटिल, जिला मंत्री विजय मलगाया, जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद, कैलाश गुर्जर, यशवंत राजपूत, संजय लोवंशी, संतोष पटवारे, रजत दुबे, शंकरपटेल, रामेश्वर जाट, श्रवण लोवंशी, लालू रघुवंशी, प्रियांशु लोवंशी, तवा डेम जल संचालक अनुविभागीय अधिकारी श्री सूर्यवंशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Scroll to Top