120 विद्यार्थियों के बनाये लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस

120 विद्यार्थियों के बनाये लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस

FB IMG 1682694558668


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर शुक्रवार को यातायात पुलिस के सहयोग से स्थानीय कॉलेज एवं स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस बनाने के लिये विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 120 विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस बनाये गये।

1679231255 picsay

Scroll to Top