नैतिकता का महत्व बताकर एसपी ने किये अपनी अनुभव साझा

नैतिकता का महत्व बताकर एसपी ने किये अपनी अनुभव साझा

सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में  निबंध, वाद विवाद, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में यातायात थाने से एसआई मोहन सिंह राजपूत एवं प्रधान आरक्षक महेश शर्मा द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। ततपश्चात साइबर अपराध शाखा से सूबेदार उमेश ठाकुर द्वारा साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय बताएं। 

AVvXsEjORvO1F6JwKE1tWzFKHSspLXsqYU0oHZrIuWgrZxhP AtD2oeMLnHpMr4Phk NKsOV2Kc22uvDNArbyMRDYmpGGM9fhUi0ny2wa TYqKdoeqTH YToDDLYjTvW8y02p6xuitport60HXJNbocY4ix z8Zv0ioueCUoL

महिला अपराध शाखा से डीएसपी श्रीमती सोनम झरबड़े द्वारा महिला अपराध संबंधित जानकारी दी गई एवं गुड टच बैड टच से छात्राओं को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में नैतिकता का महत्व बताते हुए अपने अनुभव साझा किए एवं महिला अपराध ,साइबर अपराध , यातायात नियमों की बारीकियों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Scroll to Top