महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को सरकार ने हटाया, सख्त ओर इमानदार अफसर संदीप सोनी प्रशासक नियुक्त

महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को सरकार ने हटाया, सख्त ओर इमानदार अफसर संदीप सोनी प्रशासक नियुक्त

IMG 20220921 WA0265


लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को सरकार ने आज हटाया दिया है। उनके स्थान पर सख्त ओर इमानदार छवि वाले अफसर संदीप सोनी की प्रशासक के रूप मैं नियुक्ति की हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संदीप सोनी, अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम, इंदौर को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रशासक, श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उज्जैन विकास प्राधिकरण, उज्जैन का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौपा जाता है।

Scroll to Top