युवा इंटर्नशिप योजना के द्वितीय बेच में हरदा जिले के 45 युवा होंगे चयनित

युवा इंटर्नशिप योजना के द्वितीय बेच में हरदा जिले के 45 युवा होंगे चयनित

FB IMG 1688487044759


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (स्वासिक गंगवाल )। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण ‘‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना” का बैच-2 शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत हर विकासखंड से 15 युवाओ का चयन किया जायेगा। हरदा जिले के 3 विकासखण्डों में कुल 45 सीएम जन सेवा मित्र का चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक पिछले 2 वर्षाे में अर्थात 2021-22 तथा 2022-23 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक एमपी ई सर्विस पोर्टल के माध्यम से 10 जुलाई तक ऑनलाइन वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारा युवाओं को “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8 हजार रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी। इस योजना का क्रियान्वयन अटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल द्वारा किया जायेगा।

1688370636 picsay

Scroll to Top