चंडी माता मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद, वनमंत्री, क्षेत्रीय विधायक ओर भाजपा नेता

चंडी माता मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद, वनमंत्री, क्षेत्रीय विधायक ओर भाजपा नेता

धुर्वे परिवार करा रहा जगत जननी मां चंडी माता मंदिर का निर्माण

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज टिमरनी वार्ड 1 पोखरनी रोड़ स्थित श्री गिरिराज वाटिका कालोनी में धुर्वे परिवार द्वार कराए गए जगत जननी मां चंडी माता मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में सांसद डीडी उईके,वनमंत्री विजय शाह ,क्षेत्रीय विधायक संजय शाह,जिलाध्यक्ष आमरसिंह मीणा विशेष रूप से रहे मौजूद।ज्ञात हो कि गिरिराज वाटिका कालोनी में अशोक धुर्वे प्रधान द्वारा अपनी खरीदी गई निजी भूमि पर कुलदेवी चंडी माता मंदिर निर्माण कराया जाना है जिसका आज भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया।इस निजी कार्यक्रम में आदिवासी समाज के सामाजिक बन्धु नेता धुर्वे परिवार के विशेष आग्रह पर यहां पहुंचे।

AVvXsEjJuhe IA3ha9pLTuf8ELVyWKaCiNMnBJqL ERVmJju3Jz4xImAQL3JzEB8Vqk3jcP9PeNoySLbL1 NCedMQmDb6jurzhbgwqqj7MKcmF6B4pzBUMesvPmkgHpzzNCfxLaqsJD CeA2DC8JsF7RnbdiWaBsA6zdcZSBVXhx nMS6QdZZgOhjM2l6w=s320

उपस्थित सांसद, मंत्री व विधायक ने सामाजिक बन्धुओं ओर कार्यक्रम आयोजक परिवार के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत कर भूमिपूजन किया।उपस्थित लोगों,श्रद्धालुओ को सम्बोधित करते हुए विधायक संजय शाह ने सभी सामाजिक बन्धुओ को मन्दिर निर्माण कार्य की शुभकामनाएं देते हुए अपनी ओर से 11हजार रुपये की राशि निर्माण कार्य मे दान की वही वनमंत्री कुं विजय शाह ने सभी आदिवासी बन्धुओं से देवी माँ के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग देने की बात करते हुए अपनी ओर से 51हजार रुपये राशि दान की।

सांसद दुर्गादास उइके जी ने कहा कि  आदिवासी समाज का योगदान राष्ट्र,धर्म की रक्षा के लिए अनादिकाल से  सदैव ही रहा है ।आदिवासी समाज को कुछ अधर्मी लोग बरगला रहे है उनकी ऐसी मंशा कभी पूरी नही होगी।धुर्वे परिवार द्वारा कराए जा रहे इस माता मंदिर निर्माण में सभी की सहभागिता रहे और भव्य मंदिर निर्माण हो।सांसद उइके ने स्वयं की ओर से 51हजार की राशि निर्माण कार्य हेतु दान दी वहीं कालोनिनाइजर मधु पाटिल द्वारा 21हजार की राशि दान की गई।

इस कार्यक्रम का संचालन सन्दीप अग्रवाल ने किया व मन्दिर निर्माण कार्यक्रम की पूरी जानकारी उपस्थित भक्तों,आगन्तुको को दी।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि द्वय विजयसिंह सावनेर,राजेश वर्मा,  वरिष्ठ नेता राधेश्याम डूडी ,अरुण तिवारी,सन्दीप अग्रवाल,महामंत्री गुलशन चौरसिया सुनील दुबे ,पप्पू धनगर ,सुनील विश्वकर्मा , किशन चौरसिया ,सुभाष यादव ,कॉलोनी नाइजर मधु पाटिल ,सागर तिवारी,कार्यक्रम आयोजक अशोक प्रधान ,श्रीमती सुरेखा प्रधान,हीरालाल लोंगरे सहित नगर,वार्डवासियों सहित आदिवासी सामाजिक बन्धु रहे मौजूद।

Scroll to Top