राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों का ऐलान ….

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया मध्यप्रदेश के  उम्मीदवारों का ऐलान …

IMG 20240214 120339


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज बुधवार की सुबह दो राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए पांच नामों की घोषणा की है। जारी सूची में मध्य प्रदेश से चार नाम और आडिशा से एक नाम फाइनल किया गया है। भाजपा केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मध्य प्रदेश से डॉ एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा ओडिशा राज्य से अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार घोषित किया है। 

IMG 20240214 WA0025

गौरतलब है कि ओडिशा की तीन सीटों में से दो के उम्‍मीदवारों ने मंलवार को ही नामांकन भरा है और तीसरे के नाम पर बना संस्‍पेंस आज पार्टी द्वारा की गई नाम की घोषणा के साथ ही खत्म हो गया है। यहां मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 5 सीटें खाली हो रही हैं, जिसके लिए 4 भाजपा के पाले में तो एक कांग्रेस के हिस्से में जाती दिख रही हैं। यहां बतलाते चलें कि 27 फरवरी को 15 राज्य की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है।

Scroll to Top