हरदा (सार्थक जैन/स्वासिक गंगवाल)। पुलिस कप्तान अभिवन चौकसे के कुशल निर्देशन में जिले की पुलिस टीम लगातार सफलता प्राप्त कर रही है । पुलिस कप्तान के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व में फर्जी पीओएस मशीन बनाकर एटीएम बदलकर खाते में पैसे प्राप्त करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने मे सराहनीय कार्य किया गया है।
मामला यह हैं कि आवेदक सुमेर सिंह निवासी शिवपुर जिला नर्मदापुरम जो एमपीईबी हरदा में लाईन मेन के पद पर कार्यरत है। दिनाँक 17.01.2025 को आवेदक प्रताप टाकीज हरदा के एसबीआई एटीएम पर पैसे निकालने पहुँचा था जहां एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आवेदक की मदद्व करने के बहाने आवेदक का एटीएम पिन देखकर एटीएम कार्ड बदल लिया था। आवेदक ने उक्त नकली एटीएम कार्ड का उपयोग कर पैसे निकालने चाहे खाते से पैसे नही निकलने पर आवेदक द्वारा बैंक जाकर जानकारी प्राप्त की गई तब आवेदक को ज्ञात हुआ कि उसका एटीएम बदल गया है बैंक खाते की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि अज्ञात आरोपी गण के द्वारा एटीएम के माध्यम से आवेदक के खाते से कुल 344998 रूपये निकाल लिये जिसमें 224998 रूपये पीओएस मशीन के माध्यम से निकाले गये और 120000 रूपये एटीएम से केश विथड्रा किया गया। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धोखाधडी से संबंधित अपराध क्रमांक 64/2025 धारा 318 (4) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी बाबत् एसबीआई मेनब्रांच के एटीएम के फुटेज प्राप्त किये गये। फुटेज मे दो व्यक्ति दिखाई दिये जिन्होने घटना कारित की है। आवेदक के खाते की जानकारी प्राप्त करने पर पता चला पीओएस मशीन के माध्यम से आवेदक के खाते से पैसे पीओएस आई डी क्र. PR589125 पर प्राप्त हुए हैं, उक्त पीओएस आई डी की जानकारी प्राप्त की गई जो पीओएस आई डी रवि कैथवास पिता मुकेश कैथवास निवासी मेन रोड बुधनी जिला सीहोर के एसबीआई बैंक इंदौर के खाते में लिंक होना पाई गई और खाते में रूपये ट्रांसफर होना पाये गये है।
रवि कैथवास से पूछताछ पर पता चला कि बुदनी निवासी निहाल निगम का एकाउंट मोबाईल एप के माध्यम से आपरेट करता था। निहाल के द्वारा पीओएस मशीन से खाते में दिनांक 17.01.2025 से दिनांक 19.01.2025 के मध्य राशि प्राप्त होने पर अनिल निवासी हंसी हरियाणा के खाते में ट्रांसफर कर दिया था और 20 प्रतिशत कमीशन राशि में से 10 प्रतिशत स्वयं रखकर 10 प्रतिशत अपने दोस्त को दे दिया था। इस प्रकरण में पीओएस मशीन में फर्जी फर्म दर्शाकर पीओएस मशीन संदेश शर्मा निवासी जबलपुर द्वारा अपने साथी आयुष केसरवानी निवासी जवलपुर के माध्यम से पीओएस मशीन बनाई। इस आधार पर प्रकरण में धारा 338,336 (3), 340(2) बी.एन. एस. का इजाफा किया गया है। अनिल निवासी हांसी हरियाणा के द्वारा घटना की राशि प्राप्त होने पर सोनू निवासी हांसी हरियाणा को दिया गया है।
प्रकरण की अन्य जानकारीः प्रकरण में अभी तक की जानकारी में निहाल निगम एवं उसके रिस्तेदारों केखातों की जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया है कि इनके द्वारा विगत दो तीन महिनों में करीब 10-12 लाख रूपये खातो में प्राप्त कर अपना कमीशन रखने के बाद अनिल निवासी हरियाणा को ट्रांसफर किये है। अनिल निवासी हरियाणा के खातों की जानकारी में पाया गया है कि अनिल के द्वारा भी अपने दोस्तों को राशि ट्रासंफर की गई है। सभी खातों को होल्ड कराया गया है। जिससे फरियादी के रुपयों की रिकवरी कराई जावेगी।
आरोपीगणों का घटना कारित करने का तरीकाः प्रकरण में ज्ञात हुआ कि अनिल निवासी हंसी हरियाणाके द्वारा टेलीग्राम एप के माध्यम से निहाल से सम्पर्क किया गया था। अनिल के कहने पर निहाल ने स्वयं के अपने भाई / पिता/ दोस्त के खातों पर पीओएस मशीन बनवाई फर्जी तरीके से बनवाई गई और पीओएस मशीन अनिल तक पहुँचा दी। निहाल के द्वारा सभी के एकाउण्ट को मोबाईल एप के द्वारा आपरेट किया जाता था। किसी डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खातों में राशि प्राप्त होने पर 20% कमीशन काटकर शेष राशि अनिल को ट्रांसफर कर दी जाती थी अनिल के द्वारा पीओएस मशीन हरियाणा के लडकों को दी जाती थी जो कमजोर एटीएम धारकों के एटीएम कार्ड को धोखे से बदलकर पासवर्ड प्राप्त करने में एक्सपर्ट है। इन्ही शातिर व्यक्तियों के द्वारा आवेदक का एटीएम बदला गया है और आवेदक के खाते से पैसे निकाले ट्रांसफर किये गये हैं।
नाम आरोपी गण –
1. निहाल निगम पिता गंगाराम निगम उम्र 20 साल निवासी आवास कालोनी माना बुधनी जिला सीहोर 2. रवि कैथवास पिता मुकेश कैथवास उम्र 24 साल निवासी नेहरू वार्ड मेन रोड बुधनी जिला सीहोर 3. संदेश शर्मा पिता सुनील शर्मा उम्र 44 साल निवासी कांच घर समदडिया कालोनी जबलपुर 4. अनिल पिता धरमवीर पासी उम्र 28 साल निवासी हांसी जिला हिसार हरियाणा
सराहनीय भूमिकाः– उक्त गिरोह को पकडने में सराहनीय भूमिका मे निरीक्षक प्रहलादसिंह मर्सकोले, उनि रिपुदमन सिंह राजपूत, उनि आदित्य करदाते, उनि पुरुषोत्तम गौर, प्र. आर. 165 राकेश, प्र.आर. 217 करण प्र.आर. 259 कमलेश, प्र. आर. 221 शैलेंद्र, प्र.आर. नीलेश साहू सायबर सेल हरदा, आर. 326 वीरेंद्र, आर. कमलेश परिहार, आर. लोकेश सातपुते, आर. मनोज दोहरे सायबर सेल हरदा की रही।