09 07 2022 kisan ki fasal girdawari app indore 9 7 2022

सरकार ने बड़ाई चना, मसूर और सरसों का पंजीयन समर्थन मूल्य पर बेचने की तारीख, अब किसान इस तारीख तक करवा सकेंगे पंजीयन

भोपाल । कृषक हित के द्रष्टि गत शासन ने फसल चना मसूर और सरसों के पंजीयन की अंतिम तारीख़ को बड़ा दिया है।  अब किसान दिनांक 17.3.2025 तक चना, मसूर और सरसों का पंजीयन समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए करवा सकते है ।IMG 20250216 WA0355

 

उल्लेखनीय हैं कि चने का समर्थन मूल्य रू 5650/- क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य रू 6700/- प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य रू 5950/- प्रति क्विंटल घोषित हुआ है। पंजीयन अवधि 20 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक थी जिसे किसान हित में सरकार द्वारा बड़ कर 17 मार्च 2025 तक कर दिया गया है ।

वहीं उपार्जन अवधि 25 मार्च से 31 मई 2025 तक प्रस्तावित है। किसान गेंहू फसल की तरह खाद्य विभाग के पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसों फसल का पंजीयन करा सकेंगे, साथ ही गेहूं के उपार्जन नीति अनुसार ही चना, मसूर, सरसों फसल उपार्जन हेतु स्लॉट बुक कर सकतेे है। किसान भाई अपनी नजदीकी सेवा सहकारी समिति में जाकर पंजीयन करा लेेेेवें।  किसान गेहूं फसल के साथ चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन हेतु समय-सीमा 17 मार्च 2025 तक पंजीयन अवश्य कराएं।IMG 20250216 WA0348

Scroll to Top