IMG 20250323 WA0390

25 मार्च को तवा डैम से पानी नहीं छोड़ा तो भारतीय किसान संघ करेगा आंदोलन

मूंग फसल सिंचाई के लिए हरदा जिले के किसानों ने कर लिए खेत तैयार, लेट पानी छूटने से कटाई के समय वर्षा के कारण मूंग फसल में नुकसान होने की संभावना

हरदा। वर्तमान में मूंग फसल में सिंचाई के लिए सिंचाई विभाग की लेट लतीफी देख,भारतीय किसान संघ तहसील टिमरनी द्वारा श्री राम जानकी मंदिर बघवाड़ में आपातकालीन बैठक बुलाई, बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 25 मार्च 2025 तक ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए सिंचाई विभाग द्वारा तवा डैम से पानी नहीं छोड़ा गया तो भारतीय किसान संघ जिला हरदा द्वारा आंदोलन किया जावेगा।

किसान संघ ने हरदा जिले के किसानों के लिए जिला जल उपयोगिता की बैठक में 18 मार्च से ही पानी मांगा था। किसानों नें खेत भी तैयार कर लिए हैं। पानी लेट छूटने से उत्पादन कम होगा वही जून के महीने में बारिश जल्दी आने के कारण मूंग फसल की कटाई के समय किसानों की आई हुई फसल का भी नुकसान होने की पूर्ण रूप से संभावना बनी रहती है, जिसका खामियाजा किसानों को आर्थिक नुकसान के रूप में भोगना पड़ेगा, इसलिए शीघ्र पानी छोड़ना अति आवश्यक है।IMG 20250216 WA0346

वही बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग की मनमानी के चलते भारतीय किसान संघ दिनांक 24 मार्च 2025 दिन सोमवार को करताना पावर हाउस के कनिष्ठ यंत्री महोदय संदीप डूडी से दोपहर 1 बजे मिलकर चर्चा करेंगे एवं 7 दिनों के अंदर अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन करताना पावर हाउस में रखा जावेगा।

बैठक में भारतीय किसान संघ के जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद, जिला कोषाध्यक्ष श्याम पाटिल,रेवा शंकर दोगने, रामकृष्ण राजपूत, राजेश डुडी, अनिल दोगने, कुंवर सिंह राजपूत,बलवीर राजपूत,मुकेश पटेल,जितेंद्र राजपूत,बसंत पटेल, नेपाल राजपूत,गोपाल देवड़ा,सत्यम राजपूत,वीर सिंह राजपूत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Scroll to Top