हरदा । कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बेसहारा और गरीबों को कड़ाके की ठंड (शीतलहर) से बचाने के लिए मानवीय पहल की है, जिसमें देर रात को रैन बसेरों, रेलवे और बस स्टेशनों का निरीक्षण कर जरूरतमंदों को कंबल बांटे, ताकि उन्हें ठंडी रातों में राहत मिल सके और वे सुरक्षित रहें। यह कार्य कलेक्टर श्री जैन की मानवीयता ओर संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है ।
शीतलहर के दृष्टिगत कलेक्टर सिध्दार्थ जैन ने रविवार रात्रि में रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन व बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबन्धक को निर्देश दिये कि रात्रि में रेल व बस से आने वाले यात्रियों को यदि रूकने की आवश्यकता हो तो उन्हें रैन बसेरा में रूकने की व्यवस्था की जाए और बिस्तर व रजाई भी उपलब्ध कराए जाएं।
भ्रमण के दौरान उन्होंने शीतलहर से ठिठुरते लोगों को देखा, उन्होंने अधिकारियों सहित जाकर लोगों को कंबल भेंट किए। उन्होंने बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से भी चर्चा की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं उन्हें रात्रि में रैन बसेरे में जाकर ठहरने के लिए भी कहा साथ ही उन्होंने कहा वहां पर इसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
कलेक्टर श्री जैन ने रेल्वे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर एवं आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि अगर रात्रि में कोई नागरिक स्टेशन पर रुकता है तो आप उसे रैन बसेरा में जाकर ठहरने की सलाह दें। इस दौरान अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, एसडीएम हरदा अशोक डहेरिया, सीएमओ कमलेश पाटीदार सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
सीएमओ को सार्वजनिक स्थलों पर रेन बसेरा की जानकारी अंकित करने के निर्देश दिये
कलेक्टर श्री जैन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व शहर के प्रमुख चौराहों पर रेन बसेरा की जानकारी एवं संबंधित कर्मचारी का मोबाइल नम्बर अंकित करने के लिये भी निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने रैन बसेरे में गरम पानी के लिए बड़े गीजर लगाने के लिए भी कहा।
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की यह मानवीय संवेदनशीलता यह बताती है कि स्थानीय प्रशासन लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और सक्रिय रूप से मदद कर रहा है। क्षेत्र की जनता ने कलेक्टर श्री जैन की मदद पर आभार प्रकट किया ।













