IMG 20250602 WA0352

विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम डोमनमऊ में हुई संपन्न

हरदा । विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम डोमनमऊ में आयोजित की गई जिसमें पहला इनाम राजेश पवार जामली की बैलजोड़ी ने 51000 रुपए जीता ,दूसरा इनाम 41000 दीपक पटेल सालाबेड़ी की बैल जोड़ी ने जीता ,तीसरा इनाम 31000 रुपए पूनम गीला नीमगांव की बैल जोड़ी ने जीता चौथा इनाम 21000 रुपए जगदीश पटेल उड़ा की बैल जोड़ी ने जीता और शशिकांत पटेल टेमलाबाड़ी, विशाल पटेल बजवाड़ा, पूनम गीला नीमगांव और लोकेश पवार जामली को पांचवा छठवा, सातवां आठवां स्थान पर आने वाली सभी बैलजोड़ियां को संयुक्त पुरस्कार बराबर दिया गया

आयोजन समिति द्वारा सभी को साफा पहनाकर और शील्ड प्रदान करके सम्मान किया गया। मंच संचालन बृजमोहन जानी द्वारा किया गया, विसल मास्टर श्याम भैया नक्तराखापा रहे निर्णायक पप्पू पटेल रूंदलाय, और सत्यनारायण बाबल टेमलाबाड़ी रहे। आयोजन समिति से जुड़े भूपेश पटेल, मुकेश पटेल, भगवान लाल शर्मा, कैलाश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, दीपक पटेल, रोहित सारण, राहुल कालीराणा, राजु कालीराणा, रामदास बेनीवाल, सुरेश पटेल , संदीप खोड़ , सुभाष कालीराणा, राजु पटेल और समस्त ग्रामवासी डोमनमऊ द्वारा सभी का स्वागत किया गया।

Scroll to Top