टिमरनी (संदीप अग्रवाल)। नगर क्षेत्र में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में समर केम्प का आयोजन होना है जिसे लेकर आज सिड्स कैफे परिसर में संचालक भूतपूर्व क्रिकेटर उपेंद्र गद्रे के सहयोग से आयोजक स्कूल प्रबंधन,राजस्थान के वारियर्स क्रिकेट क्लब कोटा के प्रशिक्षु एवं नगर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच समर केम्प आयोजन को लेकर बैठक आहूत हुई जिसमें नगर क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए ,आयोजन को सफल बनाने एवं समुचित सहयोग एवं मार्गदर्शन देने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई एवं आयोजन केम्प की रूपरेखा बनाई गई।
वरिष्ठ खिलाड़ियों के द्वारा क्रिकेट समर केम्प पाम्पलेट का विमोचन किया गया। स्कूल प्रबंधन के शिक्षक प्रमोद सिंह एवं प्रतीक मुहाले ने समर केम्प की जानकारी दी।यह समर केम्प विगत वर्ष भी आयोजित हुआ जिसमें बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया एवं कुछ खिलाड़ियों का स्टेट लेवल पर सलेक्शन भी हुआ था।यह क्रिकेट समर केम्प 5 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए दो केटेगरी में 26 मार्च से आगामी 2 से 3 माह तक के लिए आयोजित होगा जिसमें प्रशिक्षु खिलाड़ियों को लेदरबॉल से मेट पर नेट प्रैक्टिस,शारीरिक व्यायाम ,फिटनेस,निःशुल्क खेल सामग्री,चिकित्सा, क्रिकेट विशेषज्ञ सेवा,क्रिकेट का सम्पूर्ण ज्ञान दिया जाएगा एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के साथ उनके खेल भविष्य को निखारा जाएगा।
चूंकि टिमरनी नगर क्षेत्र वर्षों पूर्व लेदरबाल क्रिकेट प्रतिभाओं के नाम से भी जाना जाता रहा है,विगत वर्षों में खेल मैदान की अनुपलब्धता के चलते इस खेल और खिलाड़ियों का नाम सिर्फ यादों में सिमट सा गया है।किंतु भूतपूर्व खिलाड़ियों एवं कुछ स्कूल एवं खेल संस्थाओं के प्रयासों से पुनः नगर क्षेत्र में लेदरबाल क्रिकेट को जीवंत करने का अभूतपूर्व प्रयास किया जा रहा है।
आज हुई बैठक को वरिष्ठ खिलाड़ी उपेंद्र गद्रे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के द्वारा उनके स्कूल परिसर में समर केम्प लगाया जा रहा है जिसमे नगर के सभी खेलप्रेमी,समाजसेवी, सहित क्रिकेट खिलाड़ी अपना पूर्ण सहयोग करेंगे जिससे अच्छे प्लेयर हम तैयार कर सकेंगे और नगर क्षेत्र में पुनः लेदरबाल क्रिकेट को जीवंत कर प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे।उपस्थित सभी क्रिकेट ,खेल प्रेमियों ने आश्वासन दिया कि सभी का पूर्ण सहयोग इस आयोजन में रहेगा।बढ़चढ़ कर खेलप्रेमी इस आयोजन के लिए अपनी सहभागिता,एवं सहयोग कर रहे है।