हरदा। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने शनिवार को एसपी शशांक को ज्ञापन सौंपा। इसमें संघ के सदस्यों ने पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
संघ के अध्यक्ष जफर अंशारी, महासचिव अखिलेश बिल्लोरे ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की शुक्रवार को छीपानेर रोड स्थित मां शारदा स्कूल में पटेल कृषि सेवा केंद्र से जुड़े लोगों ने पत्रकार कपिल शर्मा के साथ अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिया था। मामले में जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ताकि सभी निर्भीक होकर अपनी कार्य कर सकें।
इस दौरान पत्रकार स्वदेश गंगवाल, लोमेश गौर, अर्जुन देवड़ा, कपिल शर्मा, मोहन गुर्जर, अतुल मालवीय, राकेश खरका, ब्रजेश पाटिल, मोहम्मद मुश्तफा, सलीम शाह, शेख अफरोज, नारायण नामदेव, मुईन अख्तर, कपिल घाटे समेत अन्य ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।












