IMG 20251112 WA0268

जाम्भाणी हरिकथा करने पधारे हरिद्वार के प्रसिद्ध संत डाक्टर गोवर्धनराम जी आचार्य का हरदा शहर में जगह जगह हुआ स्वागत

हरदा। हर वर्ष कि भांति अगहन महोत्सव नीमगांव मे 5 दिवसीय जाम्भाणी हरि कथा एवं ज्ञान यज्ञ करने पधारे प्रसिद्ध संत डॉक्टर गोवर्धनराम जी आचार्य का हरदा शहर में आज जगह जगह भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया गया। समाजिक लोगों ने साईं मंदिर इंदौर रोड पर एकत्रित होकर गुरु जी की अगवानी की अरविंद कुश्ती अखाड़े से शुरू हुई स्वागत की बेला गाड़ियों के काफिले के साथ प्रताप टॉकीज चांडक चौराहा घंटाघर होते हुए श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर नीमगांव मंदिर तक चली।

नगर के अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठन एवं व्यापारियों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानो पर गुरु जी का पुष्पवर्षा एवं फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, पुर्व अध्यक्ष हीरालाल पटेल, कोषाध्यक्ष श्यामलाल बाबल सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं युवा बडी संख्या में सामाजिक युवा सम्मिलित हुए।

बिश्नोई समाज के अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने आगामी 16 नवंबर से 20 नवंबर तक जम्भेश्वर मंदिर नीमगांव मे होने वाली कथा एवम यज्ञ मे शामिल होने के लिए सभी से आग्रह किया। उक्त जानकारी लोकेश पंवार अध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के द्वारा दी गई।

Scroll to Top