हरदा (सार्थक जैन) । धनतेरस पर अचानक मौसम ने करवट ली जिससे हरदा जिले में कल शुक्रवार शाम से अलग अलग स्थानों पर जोरदार बारिश हुई । यह बारिश किसानों और व्यापारियों दोनों के लिए मुसीबत बनकर आई। बारिश के बाद जिले की सभी कृषि उपज मंडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। दीपावली त्यौहार के कारण आगामी 6 दिन तक मंडी बंद रहने की सूचना पर कल शुक्रवार को काफी किसान अपनी उपज विक्रय के लिए मंडी लेकर आये थे । व्यापारियों द्वारा कल उपज गीली होने पर हुए वाद – विवाद के बाद भारी दबाव के चलते किसानों की उपज खरीद कर सुखने के लिए मंडी परिसर में फैलाई थी, जो कि अचानक हुई बरसात के कारण भींग गई जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हो गया है । बे मौसम हुई बरसात की वजह से व्यापारियों का त्यौहार बिगड़ गया ओर लाखों का नुकसान हो गया ।
गौरतलब है कि व्यापारियों के इस नुकसान के लिए शासन स्तर पर कोई भी राहत का प्रावधान नहीं है । जो व्यापारी देश को आगे बढ़ाने में अपना सर्वस्व देता है उसके नुकसान का कोई प्रावधान आजतक नहीं किया गया है । व्यापारी को केवल सरकार चलाने के लिए ओर राजनीतिक पार्टियों की घोषणाओं को पूरा करने अपनी मेहनत की कमाई से भरपूर टैक्स भरकर सारा घाटा खुद झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है।



















