हरदा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष संविलयन निती के माध्यम से प्रदेश भर के लगभग 650 पटवारियों के गृह जिले में स्थानांतरण किये है इसी क्रम में जिले की हंडिया तहसील से खरगोन ओर देवास जिले में स्थानांतरित हुए पटवारी लोकेन्द्र बामनिया ओर विजेन्द्र पंवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ की तहसील शाखा ने गरिमामयी कार्यक्रम में सम्मान करते हुए विदाई दी।
उक्त जानकारी देते हुए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव जैन ने बताया कि स्थानांतरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है किंतु अपने घर पहुंचने की खुशी एक अलग बात है । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संविलयन निती के तहत प्रदेशभर में लगभग 650 पटवारियों को उनके गृह जिले में पहुंचाया है। इससे स्थानांतरित साथीयों में खुशी का माहौल है । हंडिया तहसील के दो पटवारी साथी लोकेन्द्र बामनिया ओर विजेन्द्र पंवार का उनके गृह जिले में स्थानांतरण हुआ है। हमारे संगठन की परम्परा के अनुसार दोनों साथीयों का शाल श्रीफल ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर जिले में स्थानांतरित नायब तहसीलदार के रिडर नवीन चौरे बाबू का भी पटवारी संघ ने शाल श्रीफल ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अपर तहसीलदार आशीष मिश्रा ने तीनों स्थानांतरित सहकर्मियों का पुष्पहार पहनाकर मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष फूलसिंह उईके, सचिव सुभाष मर्सकोले, लिपिक वितुल यादव, पवन बिरहा, पंकज कानवा, राजस्व निरीक्षक उत्तम पारधे के साथ पटवारी रमेश नाग, जवाहर पटेल, अनुराग सिंह, जितेन्द्र चौहान, राम अग्रवाल, अभिषेक नंदमेहर, गजेंद्र बैरागी, हेमलता बाईयां, नेहा साहू, विनोद जमादार, कोटवार भरत, राजकुमार, सुनील नायड़े आदि उपस्थित रहे।