भोपाल। निर्वाचन आयोग द्वारा SIR के काम को शुरू किए 6 दिन हो गए हैं लेकिन मतदाताओं को गणना पत्रक नहीं मिल रहे हैं यहाँ तक बीएलओ द्वारा भी मतदाताओं के घर घर जाकर मतदातायों से संपर्क नहीं किया जा रहा, ना ही मतदाताओं को गणना पत्रक भरने में भी कोई सहयोग किया जा रहा है । उक्त बात जेपी धनोपिया प्रभारी चुनाव आयोग कार्य मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा बताते हुए निर्वाचन पदाधिकारी से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
श्री धनोपिया ने कहा कि चुनाव आयोग की बेबसाइट 48 घटों से बंद पड़ी हुई है जिस से मतदाता वर्ष 2003 की मतदाता सूची नहीं देख पा रहे इसलिए SIR से संबंधित गणना पत्रक पूरे भरने का काम ठप पड़ा हुआ । श्री धनोपिया की शिकायत पर चुनाव आयोग के अधिकारी ने शीघ्र समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया है ।










