भोपाल। प्रदेश के राजस्व विभाग में प्रतिदिन लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है इसके बाबजूद रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे है । आज फिर एक पटवारी किसान से सीमांकन के लिए फिर से तीन हजार रूपए रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार हुआ है । जमीन सीमांकन के एवज में आरोपी पटवारी ने 3000 रुपये की डिमांड की थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी आशीष कुमार गुप्ता ने बीते दिनों पथरिया के रहने वाले सोबरन सिंह लोधी की जमीन का सीमांकन किया था, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं था। जिसके बाद उसने पटवारी से दोबारा सीमांकन की बात कही, जिस पर पटवारी ने 6000 रुपये की डिमांड की, लेकिन बाद में 3000 रुपये में सौदा तय हुआ।
इसके बाद सोबरन ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की, शिकायत कै सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर के लिए ट्रेप जाल बिछाया। आज गुरुवार को पटवारी ने फरियादी को तीन पत्ती इलाके बुलाया। जब पीड़ित ने पटवारी के हाथों में पैसे थमाए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।