begusarai news 53

हरदा के युवक ने नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

भोपाल । नौकरी का झांसा देकर एक शख्स ने महिला से पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी से उसकी मुलाकात ट्रेन में हुई थी। आरोपी ने नौकरी दिलाने और शादी का प्रलोभन दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस का कहना है कि 35 साल की पीड़िता दूसरे प्रदेश की रहने वाली है। पति से विवाद होने के कारण वह अलग रहती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात ट्रेन में सफर के दौरान नौशाद खान उर्फ आशू से हुई थी। नौशाद हरदा का रहने वाला है और वह मुंबई से बैग लाकर भोपाल में बेचने का काम करता है। जब पीड़िता ने नौशाद से शादी की बात कही तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Scroll to Top