पटवारी अपना कर्तव्य इमानदारी से पूरा करें, आपका अधिकार मैं दिलवाऊंगा
पटवारी राजस्व विभाग के रीड की हड्डी होता है, मैंने आपकी पदोन्नति के लिए विभाग को लिखा है : करण सिंह वर्मा राजस्व मंत्री
भोपाल। पटवारी अपने विभाग के साथ साथ बहुत सारे विभाग की योजनाओं के लिए काम करता है, पटवारी राजस्व विभाग के रीढ़ की हड्डी है। मेरे पटवारी दिन रात काम करते है किसान के हर सुख दुख में साथ खड़े रहते है आपकी पदोन्नति आपका अधिकार है । आपके अधिकार को दिलाने के लिए मैं आपके साथ हूं पर आप भी अपने कर्तव्य को इमानदारी से पूरा करते रहो। उक्त उद्गार मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने शनिवार को मप्र पटवारी संघ के संभागीय सह प्रांतीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के लगभग ढाई हजार से अधिक पटवारी शामिल हुए। सभी जिलों से आए पटवारियों ने एकजुटता दिखाते हुए मंत्री महोदय के समक्ष पुरजोर तरीके से रिव्यू कैडर की मांग रखी। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा रिव्यू कैडर से संबंधित आदेश जारी कर प्रमुख राजस्व को भेजे जा चुके हैं। श्री वर्मा ने पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पटवारियों की पदोन्नति के लिए मेरे द्वारा तीन बार पत्र विभाग को लिखा है। अब मुख्यमंत्री से बात करूंगा ओर आपको आपका अधिकार दिलवाऊंगा ।
श्री वर्मा ने कहा कि मेरे पटवारी दिन रात काम करते है किसान के हर सुख दुख में साथ खड़े रहते है आपकी पदोन्नति आपका अधिकार है । आपके अधिकार को दिलाने के लिए मैं आपके साथ हूं पर आप भी अपने कर्तव्य को इमानदारी से पूरा करते रहो। सब एक जैसे नहीं होते है कुछ खराब लोग सब जगह है उनके लिए अच्छे लोगों का नुकसान नहीं होना चाहिए । किसान भोला होता है किसान मिट्टी से सोना उगाता है मेहनत करता है आप लोगों किसानों के काम सहजता के साथ किया करो । मेरे द्वारा 600 से अधिक पटवारियों की समस्या को समझते हुए ट्रांसफर उनके घर करवायें है, अब आप लोगों को भी मेरे विभाग का नाम रोशन करना है ।
राजस्व मंत्री ने कई पटवारियों को उनके ग्राम का नाम लेकर खड़ा किया ओर उनके काम की प्रशंसा करते हुए कहा आप लोग बहुत अच्छा काम करते हो मुझे सब पता है । हम गांव में जाते तब लोग आपके बारे मैं बताते तो सुनकर अच्छा लगता है।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह बाघेल के अनुसार संघ लंबे समय से अपनी कार्यप्रणाली और पदोन्नति की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए संवर्ग समीक्षा (रिव्यू कैडर) की मांग कर रहा है। जिस पर राजस्व मंत्री ने तीन बार विभाग प्रमुख को पत्र लिखा है अब उन्होंने पटवारियों के समक्ष मुख्यमंत्रीजी से उक्त मांग का शीघ्र निराकरण करवाने की घोषणा की है । श्री बाघेल ने पटवारियों के कैडर रिव्यू, पदोन्नति, गृह जिला स्थानांतरण सहित अन्य बिंदुओं को जोरदार तरीके से राजस्व मंत्री के समक्ष रखा जिसे स्वीकारते हुए श्री वर्मा ने उनके निराकरण के लिए पूर्ण सहयोग दिये जाने का कहा गया । पटवारी संघ के इस आयोजन को भोपाल जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रदीप गौर सहित भोपाल के पटवारियों ने अपनी मेहनत से सफल बनाया, उपस्थित सभी पटवारियों ने श्री शर्मा की टीम का आभार व्यक्त किया। ।














