IMG 20250301 WA0385

निर्धारित एसओपी के अनुसार किया जा रहा है यूनियन कार्बाइड के अपशिष्ट का डिस्पोजल : प्रशासन

  • चिमनी से उत्सर्जित पैरामीटर की मात्रा निर्धारित मानक सीमा के भीतर
  • अपशिष्ट के दहन के दौरान चिमनी से हो रहे इमीशन की लगातार की जा रही है मॉनिटरिंग

भोपाल। उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा रिट याचिका क्रमांक 2802/2004 (आलोक प्रताप सिंह विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य) में विगत 18 फरवरी 2025 को पारित आदेशानुसार यूनियन कार्बाइड के अपशिष्ट का प्रथम ट्रायल रन 27 फरवरी 2025 से मेसर्स पीथमपुर इंडस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेंट प्रा.लि. पीथमपुर, जिला धार द्वारा संचालित इंसीनरेटर में किया जा रहा है। संभागायुक्त  दीपक सिंह ने बताया कि यूनियन कार्बाइड की फीडिंग 28 फरवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे से 135 किलोग्राम/घण्टे की दर से की जा रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुसार अपशिष्ट का डिस्पोजल कराया जा रहा है। डिस्पोजल के दौरान केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग एवं निगरानी का कार्य किया जा रहा है।

संभागायुक्त श्री सिंह ने बताया कि आज एक मार्च 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक 3 हजार 240 किलोग्राम अपशिष्ट का दहन किया जा चुका है। अपशिष्ट के साथ लगभग 3 हजार 240 किलोग्राम लाईम भी मिलाकर दहन किया गया है। फ्लू गैसेस की सफाई हेतु लगभग 3.6 टन लाईम, 1.8 टन एक्टीवेटेड कार्बन तथा 24 किलोग्राम सल्फर का उपयोग किया गया। अपशिष्ट दहन हेतु लगभग 400 से 500 प्रति घण्टे डीजल की खपत हो रही है। अपरान्ह तीन बजे तक लगभग 21 हजार लीटर की खपत हो चुकी है। अपशिष्ट के दहन के दौरान चिमनी से हो रहे इमीशन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके लिये ऑनलाईन कन्टीन्युअस इमीशन मॉनिटरिंग सिस्टम (CEMS) संचालित है। चिमनी से उत्सर्जित पैरामीटर की मात्रा निर्धारित मानक सीमा के भीतर पाये जा रहे है।

निर्धारित अधिकतम मानक सीमा से भीतर हो रहा है चिमनी से उत्सर्जन

संभागायुक्त श्री सिंह ने बताया कि चिमनी से उत्सर्जित पैरामीटर की मात्रा निर्धारित मानक सीमा के भीतर पाये जा रहे है। पर्टीक्यूरेट मेटर का उत्सर्जन 8.6 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, जिसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 50 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है। इसी तरह सल्फर डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 62 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी अधिकतम मानक सीमा 200 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है। नाईट्रोजन ऑक्साईड्स का उत्सर्जन 52.5 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 400 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है। कार्बन मोनो ऑक्साईड का उत्सर्जन 10 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी अधिकतम मानक सीमा 100 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है।

इसी प्रकार कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 4.47 प्रतिशत हो रहा है, इसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 7 प्रतिशत है। हाईड्रोजन क्लोराईड का उत्सर्जन 0.7 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी अधिकतम मानक सीमा 50 ‍मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है। हाईड्रोजन फ्लोराईड का उत्सर्जन 3.8 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 4 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है तथा टोटल आर्गेनिक कार्बन का उत्सर्जन 8.7 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 20 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है।

Scroll to Top