हरदा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, लैपटॉप एवं टैबलेट वितरण करने के उद्देश्य से पहल स्वास्थ्य संगठन (एक सामाजिक संस्था) द्वारा पहल प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्था के संचालक राहुल बैनर्जी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य मध्यमवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करना है, ताकि आर्थिक अभाव उनकी पढ़ाई में बाधा न बने। पहल स्वास्थ्य संगठन लंबे समय से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा जागरूकता, महिला स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक अभियानों के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न पंचायतों में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
संस्था के जिला समन्वयक राजकुमार मौर्य (हरदा) ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में भी छात्रों के लिए एक और परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ मिल सके। संस्था का लक्ष्य भारत सरकार के “विकसित भारत” के सपने को साकार करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है।













