हरदा। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल रंग प्रतियोगिता के संभाग स्तर पर में महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा के छात्रों ने सामूहिक लोक नृत्य एवं कव्वाली में अपने कौशल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मार्गदर्शक शिक्षक प्रबल पवार बताया कि शाला के छात्रों ने नर्मदापुरम में आयोजित राष्ट्रीय बाल रंग प्रतियोगिता के संभाग स्तर पर सामूहिक लोक नृत्य एवं कव्वाली में रंगारंग एवं जोरदार प्रस्तुति दे कर संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर में प्रस्तुति हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। अब सभी 27 छात्र राज्य स्तर पर अपनी प्रस्तुति देने हेतु भोपाल जाएंगे ।
प्रस्तुति देने हेतु सहायक मार्गदर्शन शिक्षिका प्रियंका पवार एवं सहायक के रूप में नरेंद्र शाह एवं प्रेम भाई धुर्वे एवं अर्चना चौरे भी उपस्थिति रही । शिक्षा विभाग हरदा ने जिले एवं शाला स्तर की बड़ी उपलब्धि पर नर्मदा पुरम संभाग के जेडी श्री वर्मा द्वारा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री रघुवंशी, सहायक संचालक बलवंत पटेल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस के यादव, महात्मा गांधी शाला के प्राचार्य जेपी प्रजापति, एस. एन. भाटी, आशिता तिवारी एवं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया एवं राज्य स्तर पर प्रस्तुति हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।












