Urea Gold

हरदा जिले में कल होगा इन स्थानों पर यूरिया उर्वरक का वितरण

हरदा । जिले में यूरिया उर्वरक का वितरण कल 08 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से सेवा सहकारी समितियो में साथ ही जिले के निजी विक्रेताओ के यहां जिला प्रशासन की निगरानी में वितरण किया जायेगा । जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार वर्ष 2025-26 में कृषको को सुगमता से डीएपी एवं एपीएस 20.20.0.13 उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु सेवा सहकारी समितियों में निम्नानुसार उर्वरक भंडारित कराया गया है –

सेवा सहकारी समितियो में 

डीएपी उर्वरक – हंडिया 25mt, मसनगांव 25mt, पलासनेर 25mt, रूपीपरेटिया 25mt, सोनतलाई 25mt, छिदगांवमेल 25mt, पोखरनी 25mt, करताना 25mt, मान्याखेड़ी 25mt, रुद्लाय 25mt, तजपुरा 25mt, आलमपुर 25mt, टेमागांव 25mt,

एपीएस 20.20.0.13 उर्वरक – धनगांव 25mt, पीपलघटा 25mt, बाजनिया 25mt, मागरूल 25mt भंडारित कराया गया है कृषक भाई पैक्स समिति के नियमित सदस्य पात्रतानुसार डीएपी एवं एपीएस 20.20.0.13 उर्वरक क्रय कर सकते है ।

डीएपी उर्वरक – 

विपणन संघ गोदाम हरदा – 100mt, टिमरनी – 75mt, खिरकिया – 100mt, विपणन समिति हरदा – 25mt, खिरकिया – 25mt, विपणन समिति खिरकिया उपकेंद्र सिराली – 25mt एवं एम.पी. एग्रो हरदा – 75mt

एपीएस 20.20.0.13 उर्वरक – विपणन संघ गोदाम टिमरनी – 25mt, खिरकिया – 30mt, विपणन समिति हरदा – 25mt, खिरकिया – 25mt एवं एम.पी. एग्रो हरदा – 25mt

जिले के निजी विक्रेताओ की सूची जहां होगा वितरण

डीएपी उर्वरक – शिवा एग्रो एजेंसी हरदा 25mt, मां नर्मदा कृषि सेवा केंद्र हरदा 25mt, पंकज एग्रो खिरकिया 25mt, माहेश्वरी सेल्स सिराली 25mt, अग्रवाल एग्रो एजेंसी हंडिया 25mt, जय एग्रो सेल्स सिराली 15mt, मां रेवा एग्रो एजेंसी करताना 25mt, अंकित कृषि सेवा केंद्र टिमरनी 50mt, गोपाल ट्रेडर्स सिराली 5mt, जय गुरु कान्हा बाबा टिमरनी 30mt, पाटिल कृषि सेवा केंद्र रहतगांव 30mt, संस्कृति एग्रो एजेंसी करताना 25mt, व्यास कृषि सेवा केंद्र हरदा 10mt, हिंद खाद भंडार टिमरनी 30mt

एपीएस 20.20.013 उर्वरक – पालीवाल कृषि सेवा केंद्र मोरगढ़ी 25mt, जय एग्रो सेल्स सिराली 10mt, अग्रवाल अभिकरण टिमरनी 25mt, अंकित कृषि सेवा केंद्र टिमरनी 13mt, गोपाल ट्रेडर्स सिराली 20mt, जय गुरु कान्हा बाबा टिमरनी 20mt, पाटिल कृषि सेवा केंद्र रहतगांव 12mt, संस्कृति एग्रो एजेंसी करताना 12mt, व्यास कृषि सेवा केंद्र हरदा 8mt, हिंद खाद भंडार टिमरनी 12mt डीएपी एवं एपीएस 20.20.013 उर्वरक कृषि विस्तार अधिकारी की निगरानी में वितरण किया जावेगा तथा हार्दिक एजेंसी हरदा 25mt डीएपी उर्वरक का वितरण एम.पी. एग्रो हरदा के यहां से किया जाएगा।

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जिले के किसानों से कहा है कि कृषक भाई उक्त उर्वरक का क्रय अपनी सुविधानुसार वितरण केन्द्रों से अपना स्वयं का आधारकार्ड एवं ऋणपुस्तिका के साथ उपस्थित होकर उर्वरक प्राप्त करे एवं जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करे।

Scroll to Top