मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। विदिशा जिले के ग्यारसपुर में पॉलिथीन ओढ़ी एक बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार कर रही थी। तभी कॉलोनी में पानी का तेज बहाव आया और बच्ची बह गई उसे बचाने उसका भाई दौड़ा, लेकिन वह भी बहने लगा बच्ची लोडिंग वाहन के नीचे से बहते हुए चौराहे तक पहुंच गई और चीखती रही। चौराहे पर खड़े लोगों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाला।
गुना के बमोरी के कलोरा में डैम की वेस्ट बीयर टूट गई। यहां डैम ओवरफ्लो हो गया है। इससे आसपास के गांवों में पानी भरने की आशंका बनी हुई है। वहीं, उकावद गांव में नाला उफान पर आने से गांव में पानी भर गया। मुरैना में शासकीय बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल एवं संकुल केंद्र रामपुर कला का एक हिस्सा बारिश में ढह गया। हादसा सोमवार देर रात हुआ, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
दमोह में तेंदूखेड़ा और तारादेही के बीच से बहने वाली ब्यारमा नदी अचानक उफान पर आ गई। गोपालपुर गांव में दंपती बाढ़ में फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यहां ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी बाढ़ उन्होंने पहली बार देखी है।
इटारसी में तवा डैम के 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम का वर्तमान जलस्तर 1159.80 फीट है। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के 5 गेट 2.2 फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं। पिछले 24 घंटे में बांध के कैचमेंट एरिया में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई है। विदिशा के शमशाबाद तहसील के नहरयाई गांव में कच्चा घर गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुल्लो बाई (60) के रूप में हुई है।
भोपाल में कोलार नदी के एक फीट ऊपर बहने से बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम के गेटों को खोलने की टेस्टिंग की गई। तेज बारिश के चलते हाफ डे में ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। नर्मदापुरम में सुबह 8.30 बजे स्कूलों की छुट्टी का आदेश आया। तब तक कई छात्र स्कूल के लिए निकल चुके थे।
मंगलवार को कुल 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और सीहोर में अलग-अलग स्थानों पर 4.5 से 8 इंच तक भारी बारिश होने का अनुमान है।













