IMG 20250730 WA0344

नपा ने घंटाघर चौक के पास जर्जर भवन पर चलाया बुलडोजर 

हरदा (स्वासिक गंगवाल)। कलेक्टर के निर्देश के बाद नपा ने पुराने जर्जर भवन तोडऩे की कार्यवाही तेज कर दी है। कल कसेरा मोहल्ला में एक जर्जर भवन को तोडऩे की कार्यवाही के पश्चात आज तहसीलदार तथा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में घंटाघर चौक पर स्थित मेन रोड पर नपा ने जर्जर भवन पर बुलडोजर तथा हथौड़ो के माध्यम से आज शाम इस भवन को गिराने की कार्यवाही की गई।

जर्जर भवन को तोडऩे के पूर्व नपा ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए बैरिकेट्स लगाकर वहां से गुजर,रहे राहगीर तथा आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया था। जिससे किसी प्रकार कोई हादसा न हो। इस संबध में सीएमओं कमलेश पाटीदार ने बताया कि शहर में जर्जर मकानों को तोडऩे के लिए भूस्वामी को इस संबध में ूसूचना भी जारी की गई थी। शहर में लगभग 40 से 45 जर्जर भवन की स्थिति में है।

कलेक्टर के निर्देश पर जर्जर भवन के भू स्वामीयों को सूचना तथा नोटिस चस्पा किये जाने के बाद कार्यवाही की जा रही है। इधर जर्जर भवन को तोडऩे के पूर्व नपा ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए बैरिकेट्स से आने जाने का मार्ग भी बंद कर दिया था,जिससे किसी प्रकार कोई हादसा न हो। इस संबध में सीएमओं कमलेश पाटीदार ने बताया कि शहर में जर्जर मकानों को तोडऩे के लिए भूस्वामी को इस संबध में ूसूचना भी जारी की गई थी। शहर में लगभग 40 से 45 जर्जर भवन की स्थिति में है। इसके लिए नपा इन भवनों को गिराने की लगातार कार्यवाही करेगी। खबर लिखने तक जर्जर मकान को तोडऩे की कार्यवाही जारी थी। 

भवन गिराने के दौरान किरायेदार ने कहा स्टे है 

भवन गिराने के दौरान इस जर्जर भवन में एक किराये दार नारायण नाथूराम के नाम से आर्युवेदिक दुकान के संचालक को नपा के सीएमओं कमलेश पाटीदार ने दुकान से समान खाली करने के लिए कहा गया था,किंतुु दुकानदार का कहना था कि उसके पास स्टे है। नपा सीएमओं कमलेश पाटीदार ने बताया कि स्टे दुकानदार और किरायेदार के बीच न्यायालय के माध्यम से दुकानदार को स्टे मिला हुआ है। नपा सीएमओं ने कहा कि हमने न्यायालय में इस संबध में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबध में उन्होंने कहा कि न्यायालय ने कहा कि आप जर्जर मकान को गिराने की कार्यवाही करें। जिसके तहत हमने ऐतिहातन दुकानदार को दुकान खाली करने के लिए कहा कि चूंकि मकान जर्जर अवस्था में है ऐसे में उसी मकान के हिस्से में स्थित दुकान पर जर्जर मकान को तोड़े जाने के दौरान मकान का हिस्सा भरभराकर दुकान पर गिर सकता है या फिर कोई हादसा हो सकता है। इसलिए हम उसे खाली करने के लिए बार बार अनुरोध कर रहे थे। किंतु दुकानदार दुकान खोलकर अंदर बैठ कर दुकानदारी कर रहा था। इसलिए सावधानी वश हमने कर्मचारियों से कहकर उसका समान सुरक्षित तरीके से खाली करवा लिया है। जिसके बाद फिर मकान तोडऩे की कार्यवाही पुन: प्रारंभ की गई ।

Scroll to Top